शहर के नगर निकाय के चुनाव में मतदाता आम शहरी का चिंतन क्या है ? वह क्या सोचता है ? शहर में क्या समस्या है? इस विषय पर डिटेक्टिव ग्रुप रिपोर्ट द्वारा वार्ड 56 जो कि काछी मोहल्ला एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़ा है, में जाकर चर्चा की गई।
वार्ड 56 की समस्याओं के बारे में जब जानना चाहा तो सर्वप्रथम श्री रामसेवक वर्मा जो काछी मोहल्ला में ही रहते हैं का कहना है, कि हमारे वार्ड में नेताओं की ऊपेक्षा का असर यह है की अपेक्षानुरूप विकास नहीं हो पाया है, मुख्य बाजार जेल रोड पास पड़ता है और यातायात का काफी दबाव रहता है l दोनों तरफ जब यातायात चलता है तो रहवासी परेशान होते हैं इसे सुचारु रुप से संचालन हेतु कई बार जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। परंतु समस्या का समाधान नहीं हो सका है l
ज्वाला उद्योग के संचालक गोपाल कुशवाहा का कहना था कि हमारे यहां खुले चैंबर की बड़ी समस्या है, यहां एक बार चेंबर की सफाई की समस्या को लेकर आंदोलन भी हो चुका है। चेंबर मुख्य मार्ग पर होने से आम व्यक्ति परेशान होता है, इनका समर्थन करते हुए काछी मोहल्ला के ही निवासी श्री रूपेश श्रीवास्तव ने वहीं पर स्थित चैंबर बताया l बनाने के बाद बंद नहीं किया गया है सामने चैंबर टूटा पड़ा है कई बार शिकायत की गई परंतु कोई परिणाम नहीं आया l बड़ी मुश्किल से बना भी तो बना के खुला छोड़ दिया गया मिट्टी सड़क पर पड़ी हुई बच्चों के लिए एक बड़ी समस्या हैl इस पर ध्यान दें यहां पर यह कार्य प्राथमिकता से होना चाहिए।
मनीष चौबे जो कि प्राइवेट सर्विस करते हैं उनका कहना था कि हमारे यहां के बिजली के खंभों पर लटके हुए तारों की बड़ी समस्या है l घरों के पास से लाइन निकली है जो घरों में रहने वाले लोगों के लिए खतरा बन ही रहती हैंl विद्युत मंडल वालों को दो बार दिखाया भी लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। अब तो आदमी आदी हो गए हैं। जब कोई बड़ा हादसा होगा तब देखा जाएगा इसके अलावा और कर ही क्या सकते हैं l
यहां से भाजपा पार्षद के रूप में श्री गजानन तथा कांग्रेस की ओर से श्री अधिकेश जाधव पार्षद पद पर दावेदारी ठोक रहे हैं l देखना है परिणाम जो भी हो जन प्रतिनिधि चुनने के बाद इन समस्याओं का समाधान कब होता है ?