Highlights

खेल

वॉर्न ने निधन से 8 घंटे पहले मुझे मेसेज किया था, मैं उसे कभी डिलीट नहीं करूंगा: गिलक्रिस्ट

  • 11 Mar 2022

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ऐडम गिलक्रिस्ट ने खुलासा किया है कि शेन वॉर्न ने अपने निधन से लगभग 8 घंटे पहले उन्हें मेसेज किया था। गिलक्रिस्ट ने बताया कि वॉर्न ने उन्हें रॉड मार्श के निधन पर उनको श्रद्धांजलि को लेकर मेसेज किया था। उन्होंने आगे कहा कि यह एक ऐसा मेसेज है जिसे वह कभी डिलीट नहीं करेंगे।