Highlights

इंदौर

विवाद के चलते फाइनेंस कंपनी के एक्जीक्यूटिव से मारपीट, बाप-बेटे और साथी पर केस दर्ज, मंदिर जाते समय हुई घटना

  • 17 Oct 2023

इंदौर। मंदिर जाते समय विवाद के चलते बाप-बेटे और उसके साथी ने फायनेंस कंपनी के एक्जीक्यूटिव के साथ लाठी डंडे से मारपीट की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। घटना मल्हारगंज थाना क्षेत्र की है। पुलिस को फरियादी जितेन्द्र दुबे निवासी कालानी नगर ने बताया कि वे रोजाना मल्हारगंज इलाके के गोवर्धन मंदिर में कई वर्षों से दर्शन करने के लिए जाते हैं। रविवार को मंदिर के समीप मल्हारगंज में रहने वाले कैलाश भावसार, उसका बेटा राम और एक अन्य ने बाइक रोकी और विवाद करने लगा। जब मैंने उनसे विवाद का कारण पूछा तो गालियां देने लगे। इसी दौरान दोनों ने मारपीट की। राहगीरों ने जैसे-तैसे बीच बचाव किया। घटना के बाद फरियादी ने पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी दिए गए। सीसीटीवी फुटेज में फाइनेंस एग्जीक्यूटिव से मारपीट करते हुए तीन व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना था कि दोनों ही पक्षों का व्यक्तिगत मामला है। गत 5 अक्टूबर को इसमें भी दोनों में विवाद हुआ था, जिस पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया था।