Highlights

इंदौर

विवाद के बाद लहराई पिस्टल, उज्जैन में पकड़ाए इंदौर के तीन बदमाश

  • 03 Aug 2021

इंदौर। इंदौर के तीन बदमाश उज्जैन में महाकाल की सवारी में शामिल होने के लिए गए थे। तीन कार में सवार होकर लौट रहे थे, तभी रास्ते में एक बाइक सवार से उनका किसी बात पर विवाद हो गया। इस दौरान एक बदमाश ने पिस्टल लहरा दी। यह देख पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को धरदबोचा। मामले में उज्जैन की नीलगंगा पुलिस ने केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले 3 युवक एक कार एमपी 09 सीटी 6763 में सवार होकर उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए रवाना हुए। उज्जैन में इनका एक बाइक सवार से विवाद हो गया। विवाद के दौरान कार सवार युवकों ने पिस्टल निकाल ली और हवा में लहरा कर बाइक सवार युवक को धमकाने लगे। कार सवार युवक जब पिस्टल लहराकर बाइक सवार युवक को धमका रहे थे उस समय पुलिस के एक जवान ने उन्हें देख लिया। पुलिस की मौजूदगी से घबराए युवक कार में सवार होकर वहां से भागने लगे।  यह देख पुलिस जवान ने उनका पीछा किया और मामले की जानकारी अन्य पुलिसकर्मियों को दी। इस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उज्जैन के हरिफाटक के समीप कार को रोक लिया। पुलिस द्वारा घेर लिए जाने के चलते कार में सवार 2 युवक मौके से फरार हो गए वहीं एक युवक अक्षय यादव को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस को देख अक्षय पुलिस के हाथ-पैर जोडऩे लगा। फरार युवकों के नाम राहुल और आकाश बताए जा रहे है। पुलिसकर्मियों द्वारा जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से पिस्टल बरामद हुई। पुलिस के अनुसर कार में सवार तीनों युवक इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के रहने वाले है। मामले में उज्जैन की नीलगंगा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। आरटीओ की वेबसाइट के अनुसार कार एमपी 09 सीटी 6763 का रजिस्ट्रेशन मूलचंद पिता भागीरथ यादव निवासी परदेशीपुरा के नाम से है।