Highlights

इंदौर

विवाहों के चलते एक सप्ताह और रहेगी बाजारों में भारी रौनक

  • 06 Jul 2021

रविवार का जनता कफ्र्यू खत्म होने के बाद बाजारों में अच्छी खरीदारी
इंदौर। वैवाहिक सीजन लॉकडाउन में निकल जाने के बाद अभी कुछ समय और बचा है जिसमें लोग पेंडिंग शादियां कर रहे हैं और इसी का असर इन दिनों बाजारों में देखने को मिल रहा है। वैवाहिक सीजन के चलते फिलहाल रोजाना बाजारों में 300 से 400 करोड़ का कारोबार होने लगा है। हालाकि कोरोनाकाल के दौरान उदास बैठे व्यापारियों के चेहरे पर अब पुरानी रोनक तो लौट ही रही है वहीं बाजारों की रौनक भी पहले जैसी हो गई है। रविवार का जनता कफ्र्यू भी खत्म हो जाने से बाजारों में राहत मिली है। बताया जा रहा है कि अभी एक सप्ताह ऐसी ही स्थिति देखने को मिलेगी जिसके बाद हालात फिर से सामान्य हो जाएंगे।
इंदौर मों हर दिन औसतन कारोबार 150 करोड़ के आसपास होता है लेकिन वैवाहिक सीजन में ये 400 करोड़ प्रतिदिन तक पहुंच जाता है। इन दिनों भी बाजारों में यही स्थिति देखने को मिल रही है। रेस्टारेंट, इलेक्ट्रानिक्स, होम एप्लायंस, कपड़ा, समेत ऑटो सेक्टर में अभी अच्छी खरीदारी हो रही है। हालाकि सामान्य दिनों की अपेक्षा रविवार को ग्राहकों की संख्या दो से तीन गुना बढ़ जाती है। दुकानदारों का कहना है कि रविवार का दिन फायदे वाला होता है क्योंकि नौकरी पेशा वाले लोग रविवार को ही बाजारों में खरीदारी के लिए आते हैं।