Highlights

इंदौर

विश्व का पहला कठपुतली नाटक 30 को इंदौर में, बापू के  समूचे जीवन चरित्र का होगा प्रदर्शन

  • 28 Jan 2022

इंदौर। संस्था सेवा सुरभि द्वारा प्रवर्तित ह्यझंडा ऊंचा रहे हमारा अभियानö में रविवार 30 जनवरी शहीद दिवस के उपलक्ष्य में बनारस के क्रिएटिव पपेट थिएटर ग्रुप के कलाकार सुबह 9.30 बजे जाल सभागृह में आयोजित एक समारोह में ह्यमोहन से महात्माö कठपुतली शो का प्रदर्शन करेंगे। देशभर में अब तक इसके 11 हजार से अधिक मंचन हो चुके हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सम्पूर्ण जीवन चरित्र का यह भावपूर्ण दस्तावेज है, जिसे बिहार और राजस्थान सरकार ने सम्मानित किया है। इस अवसर पर देश के सबसे स्वच्छ शहर के 11 झोनल दरोगाओं का सम्मान भी किया जाएगा।
कार्यक्रम का आयोजन संस्था सेवा सुरभि, श्री हरि सत्संग समिति, सूत्रधार, गीता भवन ट्रस्ट एवं पंचम निषाद संगीत संस्थान की सहभागिता में होगा। संस्था सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेडा एवं अनिल गोयल, सूत्रधार के संयोजक सत्यनारायण व्यास, श्री हरि सत्संग समिति के अध्यक्ष रामविलास राठी एवं सी.के. अग्रवाल, गीता भवन ट्रस्ट के मंत्री राम ऐरन, संस्था पंचम निषाद की शोभा चौधरी ने बताया कि मोहन से महात्मा शीर्षक यह कठपुतली शो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के समूचे जीवन चरित्र को कठपुतलियों के माध्यम से अभिव्यक्त करेगा।