जम्मू-कश्मीर में कोरोना के मामलों में कमी और कर्फ्यू में मिल रही ढील का असर माता वैष्णो देवी की यात्रा पर भी देखने को मिल रहा है। शनिवार और रविवार को यात्रा का आंकड़ा करीब 13 हजार के करीब पहुंच गया। इससे कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। आगामी दिनों में यात्रा में और इजाफा होने की उम्मीद है। वहीं, रविवार को शाम छह बजे तक करीब पांच हजार भक्त पंजीकरण करवा कर भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे।
राज्य
वैष्णो देवी: भक्तों की संख्या में इजाफा, खिल उठे कारोबारियों के चेहरे
- 15 Jun 2021