Highlights

खेल

वेस्टइंडीज पर आईसीसी ने धीमी ओवर गति के कारण ठोका भारी जुर्माना

  • 23 Jun 2021

सेंट लूसिया। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंट लूसिया में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में कुछ भी मेजबान टीम के पक्ष में नहीं रहा। इस मैच में पहले कैरेबियन टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। ग्रॉस आइलेट में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 149 और 165 रन बनाए। वहीं मेहमान टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को 158 रनों से रौंद दिया। मेजबान टीम को इस मुकाबले में दोहरी मार झेलनी पड़ी। पहली दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में उनका 2-0 से सफाया किया वहीं दूसरी तरफ धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना भी ठोका गया। इतना ही नहीं उसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंकों में कटौती भी की गई। 
वेस्टइंडीज पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच शुल्क का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और उसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के छह अंक अंक काट दिए गए। वेस्टइंडीज ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम किए थे जिससे बाद आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने उस पर यह जुर्माना लगाया। 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की खिलाड़ियों के लिये आचार संहिता के अनुसार धीमी ओवर गति के लिये खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर की दर से मैच शुल्क का 20 प्रतिशत जुर्माना किया जाता है। दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 158 रन से जीतकर दो मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया था।
वेस्टइंडीज की टीम इस पूरी टेस्ट सीरीज में संघर्ष करती रही। दक्षिण अफ्रीका की बॉलिंग के आगे उसके बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए। सेंट लूसिया में ही खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेहमानों ने कैरेबियाई टीम को पारी और 63 रनों से हराया था। दक्षिण अफ्रीका अब वेस्टइंडीज में लगातार चार टेस्ट मैच जीत चुका है। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसकी शुरुआत 26 जून से होगी।
credit-  अमर उजाला