इंदौर। समीप के औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर की बगदून पुलिस को शातिर वाहन चोर को पकडऩे में सफलता मिली है। थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आरोपी कान्हा उर्फ करण पिता भारत सोलंकी (25) निवासी मारुति नंदन इंदौर को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ के बाद आरोपी करण से एक पिकअप वाहन, कार और बाइक जब्त की, जिसकी कीमत लगभग दस लाख रुपए है। आरोपी से पूछताछ जारी है। वह सेक्टर एक थाने में पकड़े गए चार वाहन चोरों का साथी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी, राजेन्द्र सोनी, उनि प्रकाश शाही, सउनि पवन गौर, सउनि केडी मिश्रा, आर दिलीप, आर करण, आर आदर्श, आर अनिकेत, सचीन, आर लखन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इंदौर
वाहन चोर गिरफ्तार; पिकअप, कार और बाइक जब्त
- 07 Mar 2024