इंदौर। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हंैं कि वे अब थाने से चंद कदम दूरी पर भी वारदात करने से बाज नहीं आ रहे। तीन बदमाशों ने एक ही स्थान से तीन बाइकें चुराई। चोरी की बाइकें बेचने रेलवे आरक्षण कार्यालय के सामने खड़े थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
जोन तीन के सहायक पुलिस आयुक्त तुषारसिंह के मुताबिक, छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में कुछ दिनों से बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। घटना को रोकने टीम गठित की थी। टीम थाना क्षेत्र में भ्रमण करते सरवटे बस स्टैंड पहुंची। यहां संदिग्धों की चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति आरक्षण कार्यालय के सामने बाइक क्रमांक एमपी-09-एमवाय 8360 को सस्ते दाम में बेचने की बात कर रहे थे। पुलिस ने दोनों युवकों से बाइक के कागजात मांगे तो वे बरगलाने लगे। सख्ती करने पर बाइक चोरी करना कबूला। मामले में जैद चौहान तथा रेहान मंसूरी दोनों निवासी ग्रीन पार्क कालोनी धार रोड को पकड़ा। आरोपियों ने बताया कि उक्त बाइक 8 मई को शाम 6.30 बजे यशवंत प्लाजा पार्किंग से चुराई थी। पूछताछ में 15 मई को यहीं से बाइक क्रमांक एमपी-09-एक्सएफ-0577 तथा 16 मई को बाइक क्रमांक एमपी-09-एक्सए-9799 चुराना कबूला। चोरी की तीनों बाइकें मिशन अस्पताल की बाउंड्री के पास छुपाकर रखी थी।
इंदौर
वाहन चोर पकड़ाए , आरोपियों ने एक ही स्थान पर तीन बार की वारदातें
- 24 May 2024