इंदौर। देहात क्षेत्र के थाना खुड़ैल में पुलिस द्वारा तीन वाहन चोरों को पकड़ा गया, जिनसे चोरी की पांच मोटर साइकिल जप्त हुई।पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में इंदौर के थाना खुड़ैल,भवँर कुआ, खजराना और हरदा जिले से वाहन चोरी करना स्वीकार किया।
शहर में संपत्ति संबंधी अपराधों पर जीरो टॉलरेंस के तहत कार्यवाही करने एवं वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने तथा चोरी गए वाहनों की पतारसी कर जप्त करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गए है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू पुनीत गेहलोद के मार्गदर्शन में डीएसपी मुख्यालय अजय वाजपेयी के द्वारा थाना प्रभारी खुडेल महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 मोटरसाइकिल जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा निरंतर कार्यवाही करते हुए थाना किशनगंज, गौतमपुरा, देपालपुर, खुड़ैल सहित अन्य क्षेत्रान्तर्गत से वाहन चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर एक दर्जन से अधिक वाहन जप्त किये गए है। पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महेश पिता कन्हैया मौर्य 20 वर्ष निवासी बबुलाल नगर, रोहन पिता सन्दीप गोस्वामी 21 वर्ष निवासी पालदा, मीनेश पिता मनीश सोनकर 20 वर्ष निवासी दुर्गा नगर को चोरी की दुपहिया वाहन के साथ पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से मोटर सायकिल होण्डा एम पी 09 कयू जेड 9743, बजाज एम पी 09 वी के 8417 बजाज एम पी 09 वी एन 3640, हीरो एम पी 43 डी पी1400 ,होन्डा शाईन बिना नम्बर को जप्त किया गया। पूछताछ पर दो दुपहिया वाहन थाना खुडेल, भवरकुआ, खजराना एवं जिला हरदा से वाहन चोरी करना स्वीकार किया।
इंदौर
वाहन चोरी में 3 पकड़ाए,पांच मोटरसाइकिल जब्त, खुड़ैल, भवँरकुआ, खजराना और हरदा जिले से की वाहन चोरी कबूली
- 05 Oct 2021