इंदौर। पुलिस थाना भँवरकुआं एवं पुलिस थाना जूनि इंदौर की टीम द्वारा संयुक्त रूप से एक महत्वपूर्ण सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बाघ-टांडा जिला धार के वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफतर करने में सफलता प्राप्त की है ।
वाहन चोर गिरोह के पकडे गए सक्रीय सदस्यों के नाम विजय सिंह पिता जाम सिंह उम्र 20 साल निवासी ग्राम पिपरी तहसील कुक्षी जिला धार, सुरेश मण्डलोई पिता रतन सिंह उम्र 19 साल निवासी ग्राम कुरजेता तहसील कुक्षी जिला धार,संजय मीणा पिता हिन्दु मीणा उम्र 19 साल जाति भील निवासी नहाबेल तहसील कुक्षी जिला धार,दिनेश जमरा पिता मडिया जमरा उम्र 19 साल जाति भिलाला निवासी 19 साल निवासी ग्राम पिपरी तहसील कुक्षी थाना बाग जिला धार है। पकडे गये उपरोक्त आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने पर इनके द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से एवं अन्य स्थानों से चोरी किये गए निम्नलिखित 30 दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। उपरोक्त चोरी किये गये दो पहिया वाहनों को आरोपी गणो द्वारा चोरी करने के पश्चात बैचने की नियत से टांडा गांव में विभिन्न स्थानों पर छुपाकर रखा था । जिन्हे आरोपीगणो के बताए अनुसार छुपाये गए स्थानों से पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया है। पकडे गए आरोपी गणो से पूछताछ में इनके साथियो के बारे में खुलासा हुआ है जिनसे 30 अन्य वाहनों का खुलासा हुआ है जो इन्दौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दो पहिया वाहन चोरी किये है।
इंदौर
वाहन चोरों से ढाई दर्जन गाडिय़ां जब्त
- 18 Jun 2024