Highlights

इंदौर

वाहन पलटा- एक दर्जन से अधिक घायल, एक गांव में काम के लिए जा रहे थे सभी मजदूर

  • 26 Mar 2022

इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओमेक्स सिटी के समीप वाहन में सवार होकर काम के लिए जा रहे मजदूर रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गए। मजदूरों से भरा वाहन रास्ते में पलट गया, जिससे वाहन में सभी करीब 14 मजदूर घायल हो गए। इनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई है।
पुलिस के अनुसार कल सूचना मिली थी कि ओमेक्स सिटी के पास एक वाहन पलट गया है, जिसमें मजदूर सवार थे। इस पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सभी 14 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को जांच में पता चला कि लोडिंग वाहन में बैठे सभी लोगों को एक ठेकेदार ने एक गांव में परोसगारी के लिए बुलाया था और वे लोडिंग वाहन में सवार होकर जा रहे थे। रास्ते में चालक तेज गति से वाहन चला रहा था, जिससे वह नियंत्रण नहीं रख सका और वाहन पलट गया। हादसे में राजेश पिता गंगाराम, नरेंद्र पिता रामलाल, अजय पिता प्रकाश, छोटेलाल पिता गोविंद , मनोहर पिता देवीसिंह, तेजराम पिता अनारसिंह, मुकेश पिता गोपालसिंह, जगदीश पिता बाबूलाल, बाबूलाल पिता निंरजनसिंह, रत्नेश पिता मोहनलाल,कालूराम  , बालाराम पिता पोपसिंह, सुरेश पिता चिंतन, अकबर पिता आदामकोहिनूर कॉलोनी घायल हो गए। तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है ।