बीजिंग। जहां से निकलकर कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई, एक बार फिर उसी चीन के वुहान शहर में कत्लेआम मचाने को तैयार है। चीन के वुहान शहर में एक बार फिर से कोरोना वायरस की आहट सुनाई देने लगी है, जिससे चीन टेंशन में आ गया है। वुहान में प्रशासन ने ऐलान किया है कि वह पूरी आबादी का कोरोना टेस्ट करेगा। बता दें कि वुहान शहर में ही साल 2019 के आखिर में कोरोना संक्रमण का पहला मामला दर्ज किया गया था।
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, वुहान में कोरोना के मामले मिलने के बाद सरकार की चिंता बढ़ गई है और उसने पूरी आबादी का कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया है। वुहान के वरिष्ठ अधिकारी ली ताओ ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार 11 मिलियन की आबादी वाले शहर में सभी निवासियों का कोरोना टेस्ट (न्यूक्लिक एसिड टेस्टिंग) शुरू कर रही है।
साभार- लाइव हिन्दुस्तान
देश / विदेश
वुहान में एक बार फिर कोरना वायरस की आहट
- 03 Aug 2021