सवारी में पालकी पर चंद्रमौलेश्वर तो रथ में सवार होंगे शिव तांडव
उज्जैन ,(निप्र)। श्री महाकालेश्वर की नगरी में डमरू वादन का रिकार्ड बनाने के लिए भगवान महाकाल की तीसरी सवारी निकलने के पहले शक्ति पथ पर करीब 1500 वादक डमरू बजाकर 10 मिनिट प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान विश्व रिकार्ड दर्ज करने वाले अधिकारी भी मौजूद रहेगें। रिकार्ड कायम होने के बाद बाबा महाकाल की सवारी निकलने के पहले विश्व रिकार्ड का प्रमाण पत्र सौंपेगे। इसके बाद बाबा महाकाल की तीसरी सवारी धूूमधाम से शहर भ्रमण पर निकलेगी।
बाबा महाकाल की नगरी में सोमवार को दोपहर 12 बजे भगवान शिव का प्रिय वाद्य यंत्र ढमरू की ध्वनी से श्री महाकाल महालोक का शक्ति पथ गूंजेगा। इस दौरान विश्व रिकार्ड दर्ज करने वाले अधिकारी भी यहां मौजूद रहेगें। करीब 1500 ढमरू वादक बाबा महाकाल की भस्म आरती की थीम पर वादन करेंगे। रिकार्ड बनने के बाद शाम 4 बजे सभी डमरू वादक बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होंगे। वहीं भगवान महाकाल की सवारी निकलने के पहले विश्व रिकार्ड प्रमाण पत्र सौंपेगे।
पांच एलईडी से देख सकेंगे डमरू वादन-
सोमवार को होने वाले डमरू वादन के लिए मंदिर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। डमरू वादक उत्साह के साथ डमरू बजाने की रिहार्सल में जुटे है। वहीं सोमवार को दोपहर 12 बजे महाकाल लोक के समीप शक्ति पथ जहां वर्ल्ड रिकार्ड बनाने का कार्यक्रम होगा वहां पांच एलईडी भी लगाई जा रही है। जिसके माध्यम से डमरू बजाने का नजारा आम लोग भी देख सकेंंगे। यही पर एक मंच भी बनाया जा रहा है। यहां वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज करने वाले अधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। करीब 10 मिनिट के डमरू वादन के बाद सभी डमरू वादक बाबा महाकाल की सवारी में शामिल हो जाएंगे।
पालकी में चंद्रमौलेश्वर तो रथ पर सवार होगें शिव तांडव-
श्री महाकालेश्वर मंदिर से श्रावण के तीसरे सोमवार पर 5 अगस्त को राजाधिराज भगवान महाकाल प्रजा का हाल जानने निकलेंगे। बाबा महाकाल चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में चांदी की पालकी तो हाथी पर मनमहेश स्वरूप विराजित होंगे। रथ पर शिव तांडव रूप के दर्शन भी भक्तों को होगें। तीसरी सवारी निकलने के पूर्व सभामंडप में भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन होगा। उसके पश्चात भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर रजत पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे।
उज्जैन
शक्ति पथ पर बनेगा डमरू बजाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
- 05 Aug 2024