Highlights

दिल्ली

शख्स ने मां की हत्या करने के बाद छोड़ा 77 पेज का सुसाइड नोट, फिर कर ली खुदकुशी

  • 06 Sep 2022

नई दिल्ली। रोहिणी इलाके में एक शख्स ने अपनी मां की हत्या करने के बाद 77 पेज का सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी कर ली। हत्याकर वह तीन दिन शव के साथ ही रहा। बाद में बेटे ने आत्महत्या कर ली।
पुलिस को अब तक की तफ्तीश में पता चला है कि बेटे ने संभवत गुरुवार को मां की हत्या की, जबकि रविवार को खुदकुशी की। मामले का खुलासा तब हुआ, जब उसकी मां की एक जानकार ने रविवार को फोन किया। बेटे ने फोन उठाया और कहा कि उसकी मां तीन दिन पहले मर चुकी है, जबकि वह भी थोड़ी देर में मर जाएगा। इसके बाद कॉलर ने पुलिस को फोन कर सूचित किया।
सुसाइड नोट में बेटे ने लिखा कि उसने मां की हत्या बाइक लॉक करने के लिए बांधने वाले चेन से गला घोंटकर की। इसके बाद उसने कटर से उसका गला रेत दिया था। उसने नोट में मां की हत्या करने के तरीके और खुदकुशी करने के कारण के बारे में लिखा। एक तरफ तो मां से प्यार करने की बात लिखता है, वहीं दूसरी तरफ खुद को एक नाकाम शख्स मानता है। नोट देखकर आशंका जताई जा रही है कि शख्स मानसिक रूप से तनाव में था। पुलिस महिला के जानकारों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ कर पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ऐसी कौन सी बात थी, जिसे लेकर वह इतना परेशान हो गया कि उसने यह कदम उठाया।
साभार लाइव हिन्दुस्तान