इंदौर। शहर में गर्मी के आते ही पेयजल की समस्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में किसी शटडाउन या नर्मदा प्रोजेक्ट में परेशानी के कारण ये स्थिति और भी खराब हो जाती है। पेयजल के लिहाज से आने वाले दो दिन शहरवासियों पर भारी पड़ रहे हैं। नर्मदा में शटडाउन के चलते सोमवार को जहां सीधा सप्लाय प्रभावित रहा वहीं आज मंगलवार को 59 टंकियों से जल वितरण प्रभावित रहा। उधर, बायपास पर देवगुराडिय़ा में निर्मित आवासीय बहुमंजिला इमारतों में जल प्रदाय के लिए इंटर कनेक्शन और राजीव गांधी चौराहे पर एफसीवी पर लीकेज सुधार का काम किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मंडलेश्वर में सबमर्सिबल पंप की लाइन को इंटेकवेल से जोडऩे के कारण पंप बंद रखे जाएंगे। 70 टंकियां खाली रहने से 500 से ज्यादा क्षेत्रों में जल सप्लाय प्रभावित होगी। कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया जिन क्षेत्रों में सप्लाय प्रभावित होगी, वहां अतिरिक्त टैंकर चलाकर पानी की आपूर्ति की जाएगी। जहां सोमवार को बीएसएफ, स्कीम 54, यशवंत क्लब, आंबेडकर नगर, पीडब्ल्यूडी, खजराना, खातीवाला, पागनीसपागा, हवा बंगला, भंवरकुआं, महावीर नगर टंकी से पानी सप्लाय प्रभावित रहा। इन टंकियों से जुड़े- गंगा नगर, धर्मराज कॉलोनी, नयापुरा, मालवीय नगर, चित्रा नगर, पटेल नगर समेत अन्य जगह लोग जलसंकट का सामना कर रहे थे। इसके अलावा अन्नपूर्णा अपार्टमेंट, सोमनाथ की चाल, पालीवाल नगर, शीतल नगर, मनीषपुरी एक्सटेंशन, क्लासिक पालीवाल, देवी इंद्रा नगर, विनोबा नगर, शांति नगर, खटीक मोहल्ला, बड़ी ग्वालटोली, गवली मोहल्ला, गोयल विहार, रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी, गणेशपुरी कॉलोनी, खजराना गांव समेत सैकड़ों कॉलोनियों में सप्लाय प्रभावित हुआ।
यहां पर दिक्कत
स्कीम 59, बिजलपुर, बिलावली, भंवरकुआं, खातीवाला, स्नेह नगर, गाड़ी अड्डा, पागनीसपागा, रेडियो कॉलोनी, कृषि नगर, एमवायएच, पीडब्ल्यूडी, यशवंत क्लब, तुकोगंज, कॉटन अड्डा, आंबेडकर नगर, सुखलिया, वीणा नगर, बजरंग नगर, स्कीम 94, स्कीम 140, नानक नगर, शिव नगर, महावीर नगर, सर्वसुविधा नगर, खजराना, प्रगति नगर, रेती मंडी, हवा बंगला, विदुर नगर, बुध नगर, स्कीम 71, चंदन नगर, नगीन नगर, अम्बिकापुरी, सिलिकॉन सिटी, सूर्यदेव नगर, मूसाखेड़ी, समर पार्क व एमआईजी, स्कीम 54, 74, 78 स्लाइस 1, स्लाइस 2, स्कीम 114 में पार्ट 1, पार्ट 2, स्कीम 134, 136, 113, बफार्नी धाम, साईंकृपा, महालक्ष्मी, जनता क्वार्टर्स, लोहा मंडी, राजीव आवास विहार, नंदानगर नई और पुरानी, नंदानगर रोड नंबर 13 आदि में आज सुबह नलों में नर्मदा जल नहीं आने से दिक्कत रही और रहवासियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ा।
बदला पानी सप्लाय का समय
आंबेडकर नगर, हाथीपाला, द्रविड़ नगर, किला मैदान क्षेत्र की कई पानी की टंकियों से पूर्व में सुबह निर्धारित समय पर 7 से 7.30 बजे टंकियों से पानी सप्लाय किया जाता रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कई क्षेत्रों में अचानक पानी सप्लाय का समय बदल दिया गया और कभी 10 बजे तो कभी दोपहर में पानी सप्लाय किया जाता है, जिसके चलते लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं होती है और लोग परेशान होते हैं।
इंदौर
शटडाउन के चलते शहर की जल सप्लाय प्रभावित, आज भी अनेक टंकियों से नहीं बंटा नर्मदा जल
- 12 Apr 2022