Highlights

इंदौर

शनि मंदिर से 12 बच्चे और चार महिलाएं पकड़ाई

  • 05 Sep 2023

 इंदौर । शहर के सबसे प्राचीन जून इंदौर के शनि मंदिर से शनिवार को 12 बच्चे और चार महिलाओं को पकड़ा गया है । यह सभी अलग-अलग नशे में धुत्त होकर भीख मांगने का काम कर रहे थे । इस मामले में जब बच्चों से पूछताछ की गई तो यह हकीकत भी उजागर होकर सामने आई कि मां ही इन बच्चों को भीख मांगने के काम में लगाए हुए थी ।
 इस समय इंदौर में नशाखोरी एक सबसे बड़ी समस्या बन गई है इस नशाखोरी के चलते हुए व्यक्ति अपराध में लिप्त होता है और सामाजिक कार्यों का केंद्र बन जाता है बड़ी संख्या में बच्चे भी नशे की लत के शिकार हो रहे हैं बच्चे नशे की लत के चलते शिक्षा से दूर हो रहे हैं एवं वे इस नशे की पूर्ति हेतु भिक्षावृत्ति व अन्य अपराधों में लिप्त हो रहे हैं ।
इंदौर को नशा मुक्त करने में शहर का सभी समाज सुधारक वर्ग कार्यरत है। इस पर कार्य करते हुए संस्था प्रवेश की टीम बच्चों एवं महिला पुरुषों का रेस्क्यू अभियान चला रही है। ऐसा ही रेस्क्यू अभियान  शनिवार को जूनी इंदौर शनि मंदिर पर चलाया गया । वहां से 12 बच्चों एवं चार महिलाओं को रेस्क्यू किया गया । कुछ बच्चे व्हाइटनर एवं थिनर के नशे के शिकार थे एवं कुछ बच्चों से मां के द्वारा ही भीख मंगवाई जा रही थी। इन बच्चों की मां भी शराब के नशे में धुत्त मिली।