सांवेर में लांच करेंगे केंद्र सरकार की 'मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ' योजना
इंदौर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर शनिवार को इंदौर आएंगे। वे सांवेर जिले के बूढ़ी बरलाई गांव में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 'मेरी पॉलिसी, मेरे हाथ' योजना को लांच करेंगे। इस योजना के तहत फसल बीमा पॉलिसी को हितग्राहियों के घर जाकर वितरित करने का प्रावधान है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री कमल पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर और खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भरत सिंह कुशवाह भी शामल होंगे।
भारतीय कृषि बीमा कंपनी के इंदौर जिला प्रबंधक सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि कृषि मंत्री तोमर इस राष्ट्रव्यापी योजना को एक आमसभा के दौरान लांच करेंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रचार कार्यक्रम का उद्देश्य सभी किसानों और हितग्राहियों को उनकी पॉलिसी के बारे में सभी सूचनाओं से अवगत कराना है। इसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जमीन के रिकॉर्ड, क्लेम प्रोसेस और अन्य जानकारियां शामिल हैं।
चौधरी ने बताया कि मालवा सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित के कैंपस में लगभग 20 हजार लोगों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम होगा। यहां तोमर कुछ किसानों को पॉलिसी भी वितरित करेंगे। जिला प्रशासन और संबंधित विभाग कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां कर चुके हैं।
2016 में पीएम ने लांच की थी योजना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 18 फरवरी 2016 को मप्र के सीहोर में ही फसल बीमा योजना प्रारंभ करने की घोषणा की थी। कंपनी का दावा है कि पिछले 6 सालों में अब तक करीब 36.5 करोड़ किसानों का योजना के तहत बीमा कराया गया है। जिन्हें बतौर मुआवजा 1.15 करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके हैं।
इंदौर
शनिवार को इंदौर आएंगे केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर
- 24 Feb 2022