Highlights

भोपाल

शराब के ठेकों से कमाई 86 प्रतिशत और रेस्त्रां में से कमाई 226 प्रतिश बढ़ी

  • 30 Jul 2022

भोपाल। मप्र सरकार की अपने राजस्व से कमाई पहली तिमाही में 60 प्रतिश बढ़ गई। शराब से होने वाली कमाई में पिछले साल की पहली तिमाही की तुलना में 86प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि देखने को मिली। सबसे कम बढ़ोतरी पेट्रो राजस्व में हुई। पिछले साल की पहली तिमाही की तुलना में इस तिमाही पेट्रोल-डीजल से कमाई केवल 33 प्रतिशत बढ़ी। रेस्टोरेंट में परोसी जाने वाली शराब पर लगने वाले वैट से होने वाली कमाई में 226त्न की बढ़ोतरी देखने को मिली। राजधानी होटल्स एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजकुलपाल सिंह कहते हैं, पिछले साल कोविड से बार पर प्रतिबंध था। अब पाबंदी न होने से कमाई बढ़ी है।