Highlights

इंदौर

शराब की दुकान का विरोध, हनुमान चालीसा पाठ किया

  • 21 Aug 2023

रहवासियों ने संभाला मोर्चा, महिलाएं लाठियां लेकर पहुंची, पुलिस को दिया ज्ञापन
इंदौर। बाणगंगा क्षेत्र में शराब की दुकान हटाने के लिए इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के नेतृत्व में क्षेत्र के नागरिकों ने धरना देकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। यह लगातार दूसरा रविवार था, जब क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा इस दुकान को हटाने की मांग को लेकर आंदोलन किया गया। आंदोलन के दौरान अनेक महिलाएं लाठियां लिए हुए थीं। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया गया।
चौकसे ने पिछले रविवार को ही यह घोषणा कर दी थी कि जब तक शराब की इस दुकान को नहीं हटाया जाएगा, तब तक हर रविवार को यहां पर क्षेत्र के रहवासियों को साथ में लेकर आंदोलन किया जाएगा। जिस स्थान पर यह शराब की दुकान है उसके ठीक सामने मानसिक चिकित्सालय है। इसके अतिरिक्त वहां पास में ही मंदिर और स्कूल भी है। सरकार के द्वारा तय किए गए नियम के अनुसार यह शराब की दुकान इस स्थान पर नहीं खुल सकती है। इसके बावजूद अधिकारियों द्वारा मनमानी करते हुए यहां पर शराब की दुकान खुलवाई गई है।
दुकान नहीं हटी तो अगले रविवार फिर आंदोलन
20 अगस्त को चिंटू चौकसे और राजू भदौरिया के नेतृत्व में धरना देने के साथ-साथ नागरिकों के द्वारा प्रदर्शन भी किया गया। रहवासियों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। इसके साथ ही एक बार फिर रहवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शराब की दुकान को नहीं हटाया गया तो अगले रविवार को फिर आंदोलन किया जाएगा।
आंदोलन में महिलाएं भी शामिल
आंदोलन में राजेश चौकसे, पार्षद राजू भदौरिया, पार्षद धर्मेंद्र मौर्य, शेखर पटेल, अशोक यादव, नागेश जाधव, भूपेंद्र चौहान, राजा पटेल, गोपी यादव, शरद शर्मा, सतीश श्रीवास्तव, गौरी शंकर शुक्ला, शिवशंकर यादव, रजत पाल, नवीन कश्यप, नरेंद्र बोरासी, सुनील जाधव, कल्लू बिंजवा, वीरू ठाकुर, दीपक बडोले, नरेंद्र ठाकुर, अशोक प्रजापत, गुड्डू कुशवाह, शंकर श्रीवास, राज गुर्जर, भूपेंद्र दाधीच, सरोज कुशवाह, रीता डांगरे, वतन जाधव, महेश प्रजापत, मदन विजय बिरथरे, शुभम सिसोदिया, केशव नामदेव, आयुष पाल, दिलीप पाल, आदर्श बोरासी और अनेक कांग्रेसजन शामिल हुए। आंदोलन में क्षेत्र की महिलाओं ने भी बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।