Highlights

मुंबई

शराब के नशे में लेडीज कोच में चढ़े शख्स ने महिला को चलती ट्रेन से फेंका

  • 08 Aug 2023

मुंबई. मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर महिला यात्री को चलती ट्रेन से फेंकने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने पुणे से मुंबई जा रही ट्रेन से महिला को नीचे फेंक दिया. यह घटना छह अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे की है. रेलवे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.  
पुणे से मुंबई आ रही उद्यान एक्सप्रेस के महिला कंपार्टमेंट में एक शख्स ने दादर रेलवे स्टेशन पर महिला को चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. गनीमत रही कि महिला जिंदा बच गई. पीड़िता (29) ने पुलिस को बताया कि एक शख्स ने उस पर हमला किया और जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने चलती ट्रेन से फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि यह घटना बीते रविवार की रात 8.30 बजे की है। महिला ने पुलिस को आगे बताया कि ट्रेन जब दादर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंच गई और महिला कोच की सभी महिलाएं उतर गईं. पीड़ित महिला उस कंपार्टमेंट में अकेली बची थी, जिसे देखकर आरोपी उस कोच में चढ़ गया. जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तब आरोपी ने उसे चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया. गनीमत यह रही कि जब उसे ट्रेन से फेंका तब तक ट्रेन ने प्लेटफ़ॉर्म पार नहीं किया था और वो प्लेटफ़ॉर्म पर गिरी और चोटिल होकर बेहोश हो गई.  
साभार आज तक