इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखलिया में उस समय हड़कंप मच गया, जब तीन नकाबपोश बदमाश शराब कारोबारी के घर के बाहर चाकू और रॉड लहराते निकले। इस दौरान बदमाशों ने शोर मचाते हुए कारोबारी को धमकाया। जानकारी के मुताबिक मामला थाने के पीछे सीजेआरएम कॉलोनी की गली का है। यहां के मकान नंबर 107 में शराब कारोबारी मुकेश जायसवाल रहते हैं। बदमाश उसे धमकाने के लिए आए थे। हालांकि आरोपी गली से निकलकर मुख्य सड़क पर पहुंचने के बाद फरार हो गए, लेकिन घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाशों की हरकत कैद हो गई है। कारोबारी सोमवार दोपहर अपने ऑफिस में थे। कैमरों में आए फुटेज में तीन बदमाश दिखाई दे रहे हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची डॉयल-100 को बदमाश तो नहीं मिले, लेकिन घर के आसपास लगे सीसीटीवी में उनके चेहरे कैद हो गए। इनमें से दो युवकों की पहचान हर्ष चौधरी व अंशुल के रूप में हुई है। जायसवाल ने हालांकि किसी प्रकार की रंजिश होने से इनकार किया है, लेकिन साथ ही शराब के धंधे में होने के चलते बदमाशों द्वारा हमला करने की नीयत से आने की बात भी स्वीकार की। दो साल पहले भी रात 12 बजे कुछ बदमाश उनका नाम लेते हुए आए थे और पड़ोसी के गमले आदि तोड़कर चले गए थे। हालांकि, थाना प्रभारी सतीश पटेल ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार किया है।
इंदौर
शराब कारोबारी को बदमाशों ने धमकाया
- 18 Jan 2022