इंदौर। हरिजन कॉलोनी में रहने वाले बाप बेटों के खिलाफ कल दो थानों की पुलिस ने 3 प्रकरण दर्ज किए हैं । बाप बेटों के खिलाफ पहला प्रकरण छत्रीपुरा पुलिस ने दर्ज किया है। यहां फरियादी अंकित पिता किरण चौहान की शिकायत पर आरोपी अमन पिता अशोक करोसिया और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया है । आरोपी अमन ने गालियां देकर ब्लेड जैसी चीज से अंकित पर हमला किया था । यह झगड़ा कल दिन में हुआ था। इसके बाद 2 प्रकरण मल्हारगंज थाने में दर्ज हुए हैं। एक मामला लालू पिता विनोद पथरोड की शिकायत पर आरोपी अमन करोसिया उसके भाई आयुष और पिता अशोक करोसिया के खिलाफ दर्ज हुआ है । लालू ने पुलिस को बताया कि तीनों बाप बेटे मोटरसाइकिल से आए और उसे शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे । उसने मना किया तो आरोपियों ने गाली गलौज कर उसे जमकर पीटा और चाकू से उसकी गर्दन पर और हाथ पर वार किया था। इसी तरह मल्हारगंज थाने में ही एक और प्रकरण रात के समय फरियादी राजेश उर्फ सेठी पथरोड की शिकायत पर दर्ज हुआ । इसमें अमन उसका भाई आयुष पिता अशोक सहित लखन करोसिया भी आरोपी बना है । फरियादि ने बताया कि वह मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी आरोपी उसके पास आए शराब के पैसे मांगने लगे । उसने मना किया तो आरोपियों ने चाकू से हमला कर घायल किया है।
इंदौर
शराब के लिए की मारपीट
- 28 Jun 2021