Highlights

इंदौर

Crime Graph

  • 07 Sep 2021

शराब के लिए बहाया खून, बदमाशों ने युवक पर चाकू से किया हमला

इंदौर। एक युवक को बदमाश ने रोक लिया और उससे शराब पीने के लिए रुपए मांगे, मना करने पर उस पर चाकू से हमला कर दिया।
घटना भंवरकुआं इलाके की है। पुलिस के अनुसार फरियादी इमरान खान पिता नजीर निवासी अंसारीबाग पवनपुरी कॉलोनी की शिकायत पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ अड़ीबाजी और चाकूबाजी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इमरान ने पुलिस को बताया कि वह पीडी अग्रवाल कंपाउंड के गेट के पास नेमावर रोड पालदा की ओर से गुजर रहा था, तभी दो युवकों ने उसे रोका और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। उसने पैसे ना होने की बात कही तो दोनों ने मारपीट शुरू कर दी। एक बदमाश ने चाकू निकाला और उसके पेट, पैर और हाथ पर वार कर दिया। शोर मचने पर आरोपी धमकाते हुए भाग निकले। प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश में जुट गई है।

गर्लफ्रेंड को लेकर दो पक्ष भिड़े
इंदौर। एक प्रेमिका दो युवकों से बातचीत करती थी, इसकी जानकारी मिलने पर दोनों के बीच मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। तिलकनगर पुलिस को महावीर नगर में रहने वाले पार्थ कांटावाला ने शिकायत दर्ज कराई कि उत्कर्ष, अविरल जैन और सद्दाम लाला ने गर्लफ्रेंड की बात को लेकर उसे व उसके दोस्त के साथ गालीगलौच करते हुए मारपीट की व जान से मारने की धमकी दे डाली। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से उत्कर्ष ने शिकायत दर्ज कराई कि पार्थ कांटावाला, महेंद्र चौहान और बलराम राठौर ने विवाद करते हुए मारपीट की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कार के कांच फोड़े
इंदौर। नंदानगर में रहने वाले इशान बंसल के साथ जंजीरवाला चौराहे पर कुछ युवकों ने विवाद करते हुए गाड़ी के कांच फोड़ दिए। तुकोगंज पुलिस को ईशान ने बताया कि युवक उससे बेवजह विवाद कर गालियां देने लगे। जब गाली देने से मना किया तो उन्होंने उसकी कार का कांच फोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शादी में बेहतर खातिरदारी नहीं होने पर विवाद हो गया। कनाडिय़़ा पुलिस के अनुसार धनखेडी में रहने वाले रामचंद्र चौहान ने शिकायत दर्ज कराई कि झलारिया निवासी विक्रम पिता भेरूलाल मंडोर ने उसके साथ विवाद करते हुए कहा कि बेटे की शादी में सही खातिरदारी नहीं की और गालियां देने लगा। जब संजू ने गाली देने विरोध किया तो विक्रम ने मारपीट कर सिर पर फावड़ा मार दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। घायल की पत्नी संजूबाई बीचबचाव करने आई तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। आरोपी ने धमकी दी कि आइंदा मुझसे उलझे तो जान से खत्म कर देगा। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बुजुर्ग महिला की चेन लूटी
इंदौर। एक बुजुर्ग महिला के साथ चेन लूट की वारदात हो गई। बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें निशाना बनाया। महिला ने बदमाशों को पकडऩे के लिए शोर भी मचाया लेकिन सफल नहीं हुई। एरोड्रम पुलिस के अनुसार वारदात श्रीकांता बोहरा निवासी अंजनी नगर के साथ हुई है। 80 वर्षीय श्रीकांता बोहरा अंजनी नगर चंद्रप्रभु धर्मशाला के सामने से गुजर रही थी। उसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश उनके नजदीक आए और गले पर हाथ मारा। अचानक लगे धक्के से बुजुर्ग महिला जैसे-तैसे संभाली और गले पर हाथ लगाया तो चेन गायब थी। उन्होंने शोर मचाया, आसपास के लोग उनके पास पहुंचे तब तक बदमाश भाग निकले थे। पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।