Highlights

इंदौर

शराब के लिए बहाया खून, बाहुबली ने चाकू से किया हमला

  • 20 Nov 2021

इंदौर। बाहुबली नामक बदमाश ने एक युवक से शराब पीने के लिए के लिए रुपए मांगे, नहीं दिए तो उस पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर भाग निकला।
जूनी इंदौर पुलिस के अनुसार फरियादी अमन जरिया निवासी जबरन कॉलोनी है। उसकी शिकायत पर उमेश उर्फ बाहुबली के खिलाफ अड़ीबाजी और गंभीर चाकूबाजी की धाराओं में केस दर्ज किया गया। अमन के अनुसार वह जबरन कॉलोनी में किराना दुकान के पास खड़ा था तभी अमन वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। अमन ने पैसे ना होने की बात कही तो आरोपी बाहुबली ने चाकू निकालकर अमन पर हमला कर दिया। पुलिस ने खिलाफ प्रकरण दर्ज बाहूबली की तलाश शुरू कर दी है।
... यहां उधारी को लेकर ब्लेड से हमला
उधर, चंदन नगर इलाके में कल एक युवक पर बदमाश ने ब्लेड से हमला कर दिया। आरोपी फरियादी पर उधार रुपए मांगता था। फरियादी ने रुपए नहीं लौटाए तो आरोपी ने गुस्से में उस पर ब्लेड से हमला कर दिया। पुलिस के अनुसार फरियादी शाहदाब पिता यासीन निवासी मिश्रा वाला रोड की शिकायत पर शाहरुख के खिलाफ गंभीर चाकूबाजी की धाराओं में केस दर्ज किया। पेशे से पेंटर शाहदाब ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त फरहान के साथ मक्का मस्जिद के पास खड़ा था, तभी आरोपी शाहरुख वहां पर आया। शाहरुख ने शाहदाब को उसकी बहन की शादी के समय रुपए उधार दिए थे। शाहरुख वही पैसे मांगने लगा, शाहदाब ने पैसे ना होने की बात कही तो शाहरुख ने गुस्से में उसके सीने पर ब्लेड से 7-8 घाव कर दिए। अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।