Highlights

इंदौर

शराब के लिए युवती को कर दिया घायल

  • 12 Oct 2024

आरोपी ने मारे चाकू, पुलिस ने केस दर्ज कर पकड़ा
इंदौर। शराब के रुपयों के लिए एक युवती पर बदमाश ने हमला करते हुए उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। घटना जूनी इंदौर इलाके में युवती की बहन और पिता के सामने हुई। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रात में चाकूबाजी का केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक सानिया पटेल की शिकायत पर पुलिस ने शेरान मंसूरी निवासी गुलजार कॉलोनी पर अड़ीबाजी और चाकूबाजी की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने रात में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सानिया ने बताया कि वह अपने पिता और छोटी बहन को पीलिया मतराने के लिए रावजी बाजार इलाके में गए थे। यहां से वापस वह अपने घर आ रहे थे। तभी घर के गेट के पास शेरान आया। उसने चाकू निकालकर बहन को डराया और अपशब्द कहने लगा। उसने शराब पीने के लिए रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर आरोपी ने बहन की पीठ पर चाकू से दो वार कर दिए। इसके बाद वह जमीन पर गिर गई। पिता और बहन सानिया ने उसे संभाला। यहां से आरोपी भाग गया। इसके बाद मामा और भाई को कॉल किया। वह एमवाय अस्पताल लेकर आए। रात में पुलिस ने बयान के बाद आरोपी शेरान को हिरासत में ले लिया।