Highlights

इंदौर

शराब ठेकेदार के आफिस ब्वाय की मौत में हत्या का केस दर्ज, फोटो खिंचने के दौरान गलती से दब गया था बंदूक का ट्रिगर

  • 23 Dec 2021

इंदौर। शराब ठेकेदार अर्जुन ठाकुर के ऑफिस ब्वाय सुशील यादव की मौत के मामले में पुलिस ने कर्मचारी मनीष असलकर पर हत्या का केस दर्ज किया है। मनीष ने फोटो खिंचवाने के लिए सिक्युरिटी गार्ड रामराज की लाइसेंसी बंदूक सुशील यादव के सीने पर रख दी थी। भूल से ट्रिगर दब गया और सुशील के सीने से गोली आर-पार हो गई।
एडीसीपी-2 राजेश रघुवंशी के मुताबिक घटना के वक्त आफिस में काम करने वाला सुशील यादव, मनीष असलकर और बबलू उर्फ देवकरण मौजूद था। शुरुआत में बबलू और सुशील ही फोटो (सेल्फी) खींच रहे थे। बाद में मनीष भी शामिल हो गया और उसने कोने में रखी रामराज की लाइसेंसी बंदूक उठा ली। सुशील की तरफ दुनाली कर बबलू से कहा-फोटो खींच दे। बबलू फोटो खिंचता इसके पहले गोली चल गई और सुशील की मौत हो गई। टीआइ पंकज द्विवेदी के मुताबिक बबलू ने बयानों में बताया कि मनीष मजाक में बोल रहा था कि मैं तूझे गोली मार दूंगा और उसने गोली चला दी और सुशील की मौत हो गई। भले ही इरादा हत्या का न हो लेकिन हत्या तो हुई है। पुलिस ने देर रात धारा 302 के तहत मनीष की गिरफ्तारी ले ली।
पुलिस ने बुधवार दोपहर में मनीष और बबलू को घटनास्थल पर ले जाकर नाट्य रुपांतरण करवाया। इससे पूरी घटना स्पष्ट हो गई। पुलिस ने बंदूक जब्त कर रामराज के भी बयान दर्ज कर लिए हैं।