इंदौर। शराब की तस्करी करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्त में लिया। बेटमा पुलिस ने महांकाल ढाबा नयापुरा रोड घाटाबिल्लौद के पास से शराब बेचते लोकेंद्र को गिरफ्तार किया। लोकेंद्र के पास से पुलिस ने 12 क्वाटर देशी शराब, 5 क्वाटर देशी मसाला, 5 केन सुपर स्ट्रांग बीयर जब्त की। जब्त शराब की कीमत करीबन 2160 रु. बताई जा रही है।
वहीं गौतमपुरा पुलिस ने ग्राम गुडर पाडल्या कांकड़ के पास से रामचरण और ग्राम गढ़ी बिल्लौदा से कोमलसिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से 37 क्वाटर देशी शराब जब्त की। खुड़ैल पुलिस ने नेमावर रोड ग्राम फली से विवेक और गौरव को 35 क्वाटर देशी शराब के साथ धरदबोचा। मानपुर पुलिस ने कांकरिया से प्रकाश पिता निहालसिंह मकवाना को गिरफ्तार कर उसके पास से 16 क्वाटर देशी शराब जब्त की। महू पुलिस ने जिमखाना के पास महू से रोहित जायसवाल को रोका और उसकी तलाशी ली तो प्लास्टिक के थैले में 12 बॉटल बीयर रखी थी जिसे जब्त की। जब्त बीयर की कीमत करीबन 1920 रु. बताई जा रही है।
इंदौर
शराब तस्करों की धरपकड़
- 03 Jan 2022