पूर्व नौकर से रुपयों को लेकर हुआ था विवाद
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में शराब दुकान के मैनेजर पर यहीं पर काम करने वाले पूर्व नौकर ने चाकू से हमला कर दिया। पेट में चाकू मारने के मामले मेें पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि रुपयों के विवाद के चलते हमला किया गया।
पुलिस के अनुसार फरियादी निलेश पिता पोपटलाल कुशवाह निवासी कबीरखेड़ी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि मैं अंग्रेजी शराब दुकान पर मैनेजर हूं। यहां रोहित नामक युवक का काम करता था। दुकान के ठेकेदार ने रंगपंचमी पर रोहित को नौकरी से निकाल दिया था। रोहित पर शराब दुकान से 7 हजार रुपए लेना शेष थे। पैसे देने के लिए मैंने रोहित को 26 मार्च को दुकान पर बुलाया और 6000 रुपए देते हुए कहा कि शेष एक हजार रुपए बाद में दिए जाएंगे। पैसे देने के बाद मैं उसे रात 10.30 बजे घर छोड़कर आया। रात 11.45 बजे रोहित ने मुझे फोन लगाकर उसके घर बुलाया। मैं अपने भानजे यशराज कुशवाह को लेकर रोहित के घर होटल निर्वाणा कुमेड़ी के पास जा रहा था। तभी होटल के समीप मुझे रोहित, उसका साथी सोनू पटेल उर्फ चिंकल और गोलू मिला। मैंने रोहित से कहा कि इतनी रात को बुलाने की क्या जरूरत पड़ गई। इसके बाद रोहित में बचे हुए पैसे देने को कहा। मैंने कहा कि पैसे अभी नहीं दे सकता। इसी बात पर रोहित और उसके साथियों ने मारपीट करते हुए पेट में चाकू मार दिया। घटना के बाद भानजा अरविंदो अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
इंदौर
शराब दुकान के मैनेजर पर हमला, मारा चाकू
- 28 Mar 2022