Highlights

इंदौर

शराब दुकान का विरोध करने वालों के बीच पहुंची मंत्री उषा ठाकुर

  • 02 May 2023

इंदौर। इंदौर की स्कीम-71 में रहवासी क्षेत्र और एक अस्पताल के समीप शराब दुकान खुल गई है। जिसका रहवासी विरोध कर रहे है। उन्होंने धरना देकर शराब दुकान हटाने की मांग की। रहवासियों के बीच पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर भी पहुंची और उन्होंने कहा कि वे रहवासियों के साथ है। रहवासी क्षेत्र में शराब दुकान नहीं खुलना चाहिए। स्कीम नंबर 71 सेक्टर डी के मुख्य सर्विस रोड पर देशी व विदेशी शराब की दुकान खुलने पर क्षेत्र के रहवासियों ने कड़ा विरोध किया। रहवासियों का कहना है कि शराबी शराब पीकर क्षेत्र में हंगामा करते है और आहते बंद होने के कारण कई बार सड़क किनारे और ग्रीन बेल्ट में बैठकर शराब पीते है। इससे नाराज रहवासियों ने शराब दुकान के सामने धरना दिया। धरने पर बैठी महिलाओं के बीच संस्कृति सुश्री उषा ठाकुर भी पहुंची। उनसे महिलाएं बोलीं कि शराब दुकान से हमारा कॉलोनी में रहना मुश्किल हो जाएगा। शराब दुकान के पास ही अस्पताल और बच्चों के स्कूल का बस स्टाफ है।अपने बच्चों को हम स्कूल नहीं भेज पाएंगे। मंत्री ने कहा कि वे रहवासियों के साथ है और शराब दुकान हटवाने के लिए अफसरों को कहेंगी। आंदोलन समिति के अध्यक्ष बाबू सिंह चौहान ने बताया कि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के अनुसार यह आवासीय भूखंड है। यहां शराब दुकान खुलाना इंदौर विकास प्राधिकरण की लीज शर्तों का उल्लघंन भी है। कांग्रेस के पार्षद रफीक खान ने भी रहवासियों के विरोध का समर्थन किया है।