Highlights

इंदौर

शराबी पति के कारण दी जान

  • 08 Apr 2023

इंदौर। एक महिला ने आत्मदाह कर लिया। गंभीर रूप से झुलसी अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जांच में पुलिस को पता चला कि मृतका को उसका शराबी पति आए दिन प्रताडि़त करता था, जिसके चलते उसने आत्मदाह कर लिया। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पति पर केस दर्ज किया है।
घटना तिलक नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार गत 3 मार्च को सुष्मीता पति सत्यनारायण सकवाल (27) निवासी ग्राम भोनखेड़ी थाना टिमरनी जिला हरदा म.प्र. हा.मु. 363 रिंग रोड़ स्कीम नं. 94 सेक्टर जी पिपल्याहाना ने खुद को आग लगा ली थी। जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। जांच के बा पुलिस ने उसके पति सत्यनारायण पिता शिवनारायण निवासी ग्राम भोन खेड़ी थाना टिमरनी जिला हरदा म.प्र. हा.मु. रिंग रोड़ स्कीम नं. 94 सेक्टर जी पिपल्याहाना के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जांच में पुलिस को पता चला कि मृतिका सुष्मीता को उसका पति सत्यनारायण शराब पीकर छोटी छोटी बातो को लेकर आये दिन लड़ाई झगड़ा कर मारपीट करता रहता था तथा शारिरिक व मानसिक रुप से परेशान भी करता रहता था एवं मृतिका को मरने के लिये उत्प्रेरित करता था। जिसके कारण मृतिका सुष्मीता ने अपने पति सत्यनारायण की शारिरिक व मानसिक प्रताडऩा से तंग आकर स्वयं को आग लगा ली जिससे उसके कुल्हा, गुदा व उसके आसपास तथा शरीर के अन्य हिस्सो में आग से जल गयी व मृत्यु हो गई ।