Highlights

इंदौर

शराब पीने के दौरान मारे चाकू

  • 11 Jul 2023

इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में एक युवक की उसके साथी ने ही हत्या का प्रयास करते हुए चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि शराब पीते-पीते उसे पुराना विवाद ध्यान आ गया और उसने चाकू निकालकर हमला कर दिया।
मिथुन पिता नवलसिंह (21) निवासी निरंजनपुर की शिकायत पर विशाल पिता मधु निवासी दशहरा मैदान के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है। टीआइ गोपाल परमार ने बताया कि आरोपी और फरियादी दोनों ही कुछ काम नहीं करते हैं। वह रविवार को दशहरा मैदान पर शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनका आपस में विवाद हो गया। आरोपी का कहना था कि तेरे भाई ने मेरे भाई करण के खिलाफ कोर्ट मे केस लगाया है। इसी बात पर आरोपी ने गाली- गलौज शुरू कर दी। फरियादी ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की नीयत से चाकू से उसके सीने पर वार कर दिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। उधर, पुलिस ने आरोपी पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।