Highlights

इंदौर

शराब पीने के दौरान विवाद, घर में घुसकर हमला

  • 19 Jan 2022

इंदौर। शराब पीने के दौरान पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। इस विवाद में एक पक्ष से जुड़े लोगों ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर हमला किया। आरोप है कि इस दौरान बुजुर्ग लोगों के साथ मारपीट की गई इतना ही नहीं पत्थर बरसाए गए और गाड़ी में भी आग लगा दी।
घटना बाणगंगा थाना क्षेत्र के न्यू सुंदर नगर की है। विजय मालवीय की शिकायत पर पुलिस ने लखन ठाकुर उसके भाई ओम और उनके मामा गौरी शंकर के खिलाफ अड़ीबाजी आगजनी पथराव और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। विजय फर्नीचर बनाने का काम करता है। उसने बताया कि सोमवार रात वह और उसके कुछ दोस्त घर के नजदीक ही बैठकर हाथ ताप रहे थे। वहां शराब पार्टी भी चल रही थी आरोपियों ने पैग बनाने को कहा विजय के साथ बैठे लड़कों ने इनकार किया। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई विवाद बढ़ा तो लखन के साथ मारपीट हो गई। जिसके बाद वह घर में गया और हथियार लेकर आ गया उसके साथ उसका भाई और मामा भी आए तीनों ने मिलकर विजय के घर में हमला कर दिया। विजय की बुजुर्ग दादी और पिता के साथ जमकर मारपीट की गई इतना ही नहीं विजय की बाइक को भी बदमाशों ने आग लगा दी। उन्होंने वहां जमकर पत्थर भी बरसाए मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और तलाश की जा रही है।