Highlights

इंदौर

शराब पीने के लिए बेरहमी से पीटा

  • 03 Jul 2021

इंदौर।  पलासिया इलाके में आटो चालक को शराब के लिए रुपए नहीं देने पर बदमाश ने बेरहमी से पीट दिया। विनोबा नगर हरसिद्धी मंदिर में रहने वाले अभिषेक पिता सुनील धीमान ने धम्मू उर्फ धर्मराज गौड़ निवासी शांतिनगर के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। अभिषेक ने पुलिस को बताया कि वह निजी अस्पताल के सामने आटो स्टैंड पर खड़ा था। धम्मू भी उसी स्टैंड से आटो चलाता है। गुरुवार को उसने शराब पीने के लिए रुपये मांगे। अभिषेक ने रुपये देने से मना किया तो वह जिद करने लगा। अभिषेक ने इसकी शिकायत उसकी मां से करने को कहा तो धम्मू ने लोहे के पाइप से फरियादी के सिर व पीठ पर मारा। सिर से खून निकलता देख उसने धमकाया भी। जैसे-तैसे अभिषेक मौके से भागा और थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत की। पुलिसने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।