दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक युवक पिछले 20 दिनों से लापता था. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था और उनसे पूछताछ के बाद हत्या का खुलासा हुआ. आरोपियों की निशानदेही पर पुलगांव नाले से एसडीआरएफ व स्थानीय मछुवारों की मदद से युवक के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस मामले पर सोमनी थाना टीआई रामेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान गांव बैगाटोला निवासी दिनेश आदिल के तौर पर हुई है. दिनेश 17 जून से लापता था और उसके परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट सोमनी थाने में दर्ज कराई थी. इसके बाद से ही दिनेश की तलाश की जा रही थी. जांच के दौरान पुलिस ने शक के बिना पर दो युवकों को हिरासत में लिया था. जो आखिरी बार उसके साथ देखे गए थे.
साभार आज तक
देश / विदेश
शराब पार्टी के दौरान विवाद में हत्या, 20 दिन बाद मिली लाश
- 09 Jul 2024