Highlights

आरा

शराब माफिया पुलिस टीम पर हमला कर अपराधियों को छुड़ाकर ले भागे

  • 27 Mar 2023

आरा। बिहार में शराब माफिया द्वारा पुलिस पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला भोजपुर जिले का है। जहां अगरसंडा लाल बाजार में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर जमकर रोड़ेबाजी की गई। घटना रविवार शाम की है। शराब माफिया ने पुलिस पर हमला कर उसके कब्जे से पकड़े गए अपराधियों को छुड़ा लिया। हमले में 6 पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक धोबहां ओपी इलाके के अगरसंडा लाल बाजार में शराब माफिया ने पुलिस टीम पर रविवार शाम को हमला कर दिया। शराब तस्करी की छापेमारी की सूचना पर टीम इलाके में पहुंची थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और अपने साथ ले जाने लगी। तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया और पत्थर बरसाने लगे।
इस दौरान पुलिस गाड़ी के शीशे टूट गए और हमलावर पकड़े गए चारों आरोपियों को भगा ले गए। हमले में 6 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है, इसमें धोबहां ओपी के एसआई अनिल कुमार, सिपाही मुन्ना पासवान, शशि कुमार, चौकीदार घुरा यादव, उत्पाद विभाग के एसआई दिग्विजय सिंह और होमगार्ड जवान जयनारायण शामिल हैं। हालांकि, एसपी प्रमोद कुमार पुलिसकर्मियों के चोटिल होने की बात से इनकार कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले में केस दर्ज कर छापेमारी की जा रही है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान