Highlights

राज्य

शराब...हुक्का...पूल पार्टी... उड़ रही कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां

  • 19 Jun 2021

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर थोड़ी कमजोर क्या पड़ी, लोग कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने लगे. पूर्वी दिल्ली के एक लाउंज बार में लड़के-लड़कियां कश मार रहे हैं. यहां एक ही हुक्का पाइप एक-दूसरे से साझा किया जा रहा है. गुरुग्राम में बिना कोई रोक-टोक के लोग शराब पीते और डांस करते नजर आते हैं. और नोएडा में एक फार्म हाउस में 100 से ज्यादा लोग पूल पार्टी करते दिखते हैं.