विदिशा। विदिशा में एक पिता हवस में इस कदर अंधा हो गया कि अपनी नाबालिग बेटी से ज्यादती कर बैठा। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपनी 12 साल की बेटी को हवस का शिकार बना डाला। शनिवार को जब नाबालिग की मां काम से बाहर गई थी तब आरोपी पिता ने मौका पाकर बेटी के साथ ज्यादती की, जब मां घर पर लौटकर आई तो बच्ची ने पिता की करतूत मां को बताई। मां ने अपनी बेटी को साथ ले जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के रहने वाले 42 साल के आरोपी बलवीर, जो भोपाल में स्कूल की बस चलाता है। 12 साल की बच्ची सुबह करीब साढ़े 10 बजे अपने घर पर अकेली थी। बच्ची की मां किसी काम से बाजार गई थी। जबकि बच्ची का बड़ा भाई पेपर देने गया था। आरोपी पिता ने बच्ची को अपने पैर दबाने के लिए अपने पास बुलाया। इसी दौरान उसने बच्ची के साथ दुराचार कर दिया। वहीं आरोपी ने बच्ची से कहा कि इसके बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा, बच्ची डर गई। शाम को बच्ची की मां घर आई तब उसे मासूम ने पूरी बात बता दी। बच्ची मां को लेकर थाने पहुंची, जहां मेडिकल कराने का बादे आरोपी पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीमों को रवाना कर दिया। देर रात आरोपी की लोकेशन भोपाल में मिली। जिसके बाद आरोपी गिरफ्तार पुलिस रविवार की सुबह विदिशा ले आई है। इस मामले में जांच कर रही सिविल लाइन थाने के एसआई वंदना मिश्रा का कहना है आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
विदिशा
शर्मनाक... पिता बना हैवान, हवस में अपनी ही बेटी से की ज्यादती
- 28 Mar 2022