इंदौर। एक बार फिर शहर कांग्रेस ने पोस्टर वार शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेताओं ने शहर के कुछ चौराहों पर महंगाई के विरोध में पोस्टर लगाकर भाजपा पर निशाना साधा है। इसके पहले भी ये कांग्रेस नेता शहर में पोस्टर लगाकर अपना विरोध कई मुद्दों पर जाता चुके हैं।कांग्रेस नेताओं ने 5 राज्यों के चुनाव के बाद बढ़ी महंगाई को लेकर पोस्टर लगाए हैं।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने कांग्रेस नेता गिरीश जोशी के साथ गुरुवार को शहर के अलग-अलग चौराहों पर विरोध के पोस्टर लगाए हैं। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहां कि आम जनता को भाजपा सरकार अपने महंगाई के बुलडोजर से दबा रही है। 5 राज्यों में चुनाव तक भाजपा सरकार द्वारा वोट के लिए महंगाई नहीं बढ़ाई गई पर चुनाव खत्म होते ही जनता पर महंगाई का बुलडोजर लेकर टूट पड़ी।
गैस टंकी, पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े
उन्होंने कहा चुनाव के बाद सरकार ने गैस टंकी पर 50 और 25 रुपए लीटर थोक डीजल पर और 80 पैसे रोज पेट्रोल-डीजल पर बढ़ा रही है। आम आदमी का आटा 22 रुपए किलो से बढ़कर 32 रुपए किलो हो गया है। कांग्रेस नेताओं ने पोस्टर पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहान के फोटो बुलडोजर पर लगाए है। साथ ही लिखा है भाजपा का महंगाई बुलडोजर। इसके साथ ही लिखा है वाह री भाजपा की बुलडोजर सरकार टूट पड़ी जनता पर लेकर महंगाई की मार। साथ ही गैस की टंकी और दो महिलाओं के फोटो भी लगाए है।
इंदौर
शहर कांग्रेस ने शुरू किया पोस्टर वार, महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना
- 25 Mar 2022