स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश का नववर्ष मिलन समारोह
इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश का नववर्ष मिलन समारोह वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। इस अवसर पर श्री मोघे ने कहा कि इंदौर को भारत के नक्शे पर आगे लाने के लिए नागरिकों ने अपनी जागरूकता का परिचय दिया है। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक इंदौर के विकास के लिए मुक्त हृदय से सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। श्री मोघे ने इंदौर के मीडियाकर्मियों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश और शहर के विकास पर यहां के मीडियाकर्मी सकारात्मक और तेज नजर रखते हैं। जनप्रतिनिधियों को इनकी खबरों से बेहद फायदा मिलता है। कार्यक्रम के अध्यक्ष समाजसेवी महेश शर्मा ने कहा कि मिलन समारोह के माध्यम से किसी भी संस्था का वर्षभर का मूल्यांकन होता है। उन्होंने कहा कि इंदौर हिन्दी पत्रकारिता का गढ़ रहा है। नई पीढ़ी के मीडियाकर्मी भी बेहतर काम कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रभारी महापौर राजेन्द्र राठौर, एमआईसी मेम्बर राजेश उदावत, प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू, संभागीय मीडिया प्रभारी रीतेश तिवारी, भाजयुमो के शहर अध्यक्ष सौगात मिश्रा, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सूरजीतसिंघ चड्ढा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विनय बाकलीवाल, पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े, महामंडलेश्वर प्रेमानंद महाराज सहित वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत प्रवीण कुमार खारीवाल, नवनीत शुक्ला, गोरधन लिम्बोदिया, बंसीलाल ललवानी, कृष्णकांत रोकड़े, मांगीलाल चौहान, गणेश एस. चौधरी, सुदेश गुप्ता ने किया। अंत में आकाश चौकसे ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गायक अन्नू शर्मा ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किए।
इंदौर
शहर के नागरिकों ने सदैव जागरूकता का परिचय दिया
- 02 Jan 2024