इंदौर। लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 का संस्थापन समारोह सूर्योदय होटल सयाजी में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. रश्मि गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि शहर के सभी लायन्स क्लब इस वर्ष अपना एक सिग्नेचर प्रोजेक्ट स्थापित करेंगे, जो उस क्लब की पहचान बन सके। पर्यावरण सुधार के लिए भी सभी लायंस क्लब पूरे वर्ष काम करेंगे। इस गरिमापूर्ण कार्यक्रम में पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर ला. डॉ. नवल जे. मालू ने केबिनेट के संस्थापन अधिकारी के रूप में अत्यंत रोचक एवं प्रेरक अंदाज में पदाधिकारियों को उनके पदों पर संस्थापित किया। म्यूजिकल थीम के बीच मुख्य वक्ता और पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर ला. जे.पी. सिंह ने सदस्यों को सेवा एवं नेतृत्व का महत्व बताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस इंटरनेशनल के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नरेश अग्रवाल ने भी लायंस सदस्यों से आग्रह किया कि वे इस वर्ष दूरगामी एवं स्थायी सेवा प्रकल्पों पर अपना ध्यान केंद्रित करें और लायंस इंटरनेशनल से अनुदान प्राप्त करते हुए अपने-अपने क्लबों में श्रेष्ठ एवं स्थायी प्रोजेक्ट चलाएं।
इंदौर
शहर के सभी लायंस क्लब इस वर्ष अपना एक सिग्नेचर प्रोजेक्ट बनाएंगे
- 05 Aug 2021