प्रभारी मंत्री जारी करेंगे अधिकृत सूची, विधायकों से नगर भाजपा ने लिए नाम
इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 10 जून को मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए डालने जा रहे हैं। इंदौर के हर वार्ड में सरकारी कार्यक्रम होंगे जिसमें पार्षद के साथ वरिष्ठ भाजपाई भी सरकारी अतिथि होंगे। नगर संगठन ने प्रभारी मंत्री को सूची दे दी है जिसे सरकारी तौर पर जारी किया जाएगा।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की लाड़ली लक्ष्मी योजना को गेम चेंजर माना जा रहा है। मध्यप्रदेश की एक करोड़ से अधिक महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपए हर माह सरकार डालेगी। सभी महिलाओं के फॉर्म जमा होने के साथ में बैंक की डिटेल ली गई थी। खाता सही है जिसकी जांच करने लिए सभी के खाते में एक एक रुपए डाले गए। अब शनिवार को मुख्यमंत्री चौहान योजना की शुरूआत करने जा रहे हैं। पहली किश्त जारी की जाएगी, जिसको लेकर प्रदेशभर में कार्यक्रम होंगे।
वरिष्ठ नेता रहेंगे कार्यक्र्म के अतिथि
मुख्यमंत्री चौहान खुद भोपाल के कार्यक्रम में रहेंगे तो इंदौर के 85 वार्डो में बड़े आयोजन होंगे। 65 वार्डों में तो भाजपा के पार्षद हैं, लेकिन जहां पर नहीं है वहां पर प्रत्याशी रहे नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को अतिथि के तौर कार्यक्रम में भी बुलाया जाएगा। चूंकि आयोजन सरकारी है इसलिए सरकार की ओर से घोषित किया जाना भी आवश्यक है। इसलिए नगर भाजपा ने सूची बनाकर प्रभारी मंत्री नरोत्तम र मिश्रा को सौंप द अनुमोदन करके जिला प्रशासन व नगर निगम को भेजेंगे। आज सूचीं जारी कर दी जाएगी।
विधायक ने दिए नाम
वार्ड स्तर पर अतिथि के रूप में पहुंचने वालों के नाम विधायकों ने दिए है ताकि विवाद की स्थिति नहीं बने। उसमें भी वरिष्ठों के नाम देने का आग्रह किया गया था। हालांकि विधायकों ने भी संतुलन बनाने के हिसाब से नाम दिए थे।
बनाए जाएंगे पंडाल, जुटेगी भीड़
वार्ड स्तर पर होने वाले आयोजनों में लाड़ली बहनों को बुलाया जाएगा। ऐसा स्थान तय किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं को बैठने की जगह रहेगी। उसके अलावा पंडाल को व्यवस्थित किया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान 5 बजे कार्यक्रम में शामिल होंगे उसके एक घंटे पहले वार्डो में आयोजन शुरू हो जाएंगे जिसमें पार्षद व अतिथि का उद्बोधन होगा।
इंदौर
शहर के सभी 85 वार्डों में होंगे लाडली बहना योजना के कार्यक्रम ...
- 10 Jun 2023