Highlights

इंदौर

शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने के क्रम में निगम की बड़ी कार्यवाही ...  250 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन डिस्पोजल का विक्रय करने पर 6 दुकानदार फंसे

  • 20 May 2023


इंदौर । महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह के निदेर्शानुसार शहर को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के क्रम में समस्त स्वास्थ्य अधिकारी सीएसआई को अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिबंधित एवं अमानक स्तर की पॉलिथीन कैरी बैग एवं डिस्पोजल का विक्रय करने एवं संग्रहण करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में आज स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया के निर्देशन में जोन क्रमांक 11 के अंतर्गत रानीपुर क्षेत्र में स्थित दुकानों की छापामार कार्रवाई करते हुए 6 दुकान एवं गोडाउन जिनमें यूनाइटेड सेल्स, सतनाम ट्रेडर्स, न्यू लक्ष्मी एजेंसी, रायल ट्रेडर्स एवं बुदानी ट्रेडर्स मैं 250 किलोग्राम से अधिक अमानक स्तर की पॉलिथीन कैरी बैग एवं डिस्पोजल जब्त तक कर निगम एवं पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के साथ कूल रुपए 1 लाख 40 हजार का स्पोर्ट फाइन किया गया। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी श्री गौतम भाटिया, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी, झोन 11 सीएसआई आशीष कापसे, सहायक सीएसआई हर्षित लोधी चेतन जायसवाल एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।