इंदौर। नगर निगम ने शहर की सुंदरता खराब करने वाले सात संस्थानों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है। संस्थानों के कर्ताधर्ताओं ने सरकारी दीवारों और खंभों पर फ्लेक्स व बैनर लगा रखे थे। निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
आयुक्त ने बताया कि नगर निगम के रिमूवल विभाग के सुपरवाइजर मुकेश खरे ने तुकोगंज थाना क्षेत्र के लैंटर्न चौराहे पर बिजली कंपनी की डीपी और खंभों पर स्कीम-54 (विजय नगर) स्थित परि होम हेल्थ केयर आफिस द्वारा बिना अनुमति के पोस्टर-बैनर लगाने पर एफआइआर दर्ज कराई है। रिमूवल सुपरवाइजर विनीत कुमार तिवारी ने वल्र्ड कप चौराहा स्थित बिजली के खंभे पर 52-ए उद्योग नगर स्थित आयुष्मान डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा विज्ञापन बोर्ड लगाने पर तिलक नगर थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। इसी तरह भोलाराम उस्ताद मार्ग स्थित क्लासिक कार बाजार के संचालकों द्वारा बीआरटीएस कारिडोर पर बिजली के खंभों और डीपी पर बिना अनुमति विज्ञापन बोर्ड लगाने पर प्रकरण दर्ज कराया गया है। ऐसी ही कार्रवाई न्यू पलासिया स्थित मातृछाया इंडोरियस सर्विस पर भी की गई है।
रिमूवल सुपरवाइजर कृष्णा श्रीवास्तव ने स्कीम-97 पार्ट 4 वीआइपी परस्पर नगर स्थित स्पोर्ट स्पार्क द्वारा ई-2336 सुदामा नगर के सामने, हवा बंगला जोन के सामने आस्था किरण डीजल इंजन वर्कशाप का विज्ञापन करने, विदुर नगर स्थित विदुर एकेडमी द्वारा शासकीय संपत्ति पर बिना अनुमति विज्ञापन बोर्ड लगाने पर एफआइआर दर्ज कराई गई है। उपायुक्त लता अग्रवाल और रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे के दिशा निर्देशन में लगातार शहर की सरकारी संपत्तियों की जांच की जांच की जा रही है कि कहां-कहां निजी संस्थानों पर विज्ञापन लगे हैं?
इंदौर
शहर की सुंदरता खराब की, सात संस्थानों पर केस दर्ज
- 12 Oct 2021