Highlights

इंदौर

शहर को साफ रखने के लिए शुरू हुआ गंदगी से आजादी अभियान

  • 03 Aug 2021

इंदौर। शहर को साफ और सुंदर बनाएं रखने के लिए नगर निगम इंदौर ने गंदगी से आजादी अभियान का शुभारंभ किया है। स्वच्छ इंदौर के ब्रांड एंबेसडर डा. पुनीत द्विवेदी ने इसकी शुरूआत की। खजराना गणेश मंदिर प्रांगण में शुरूआत की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वक्ता डा. द्विवेदी ने गंदगी से आजादी का संकल्प लेने का आग्रह किया। मंदिर के आसपास के दुकानदारों एवं मंदिर के पदाधिकारियों और कर्मचारियों ने भी संकल्प लिया कि वे परिसर के आसपास गंदगी नहीं फैलाएंगे और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक किया जाएगा। डा. द्विवेदी ने बताया कि जैसे अंग्रेजों से आजादी पाने में संघर्ष हुआ था ठीक वैसे ही कचरे से आजादी पाने के लिये संघर्ष अपेक्षित है।
कार्यक्रम के दूसरे भाग में पर्यावरण सुरक्षा का संकल्प एवं वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इसमें डा. द्विवेदी के साथ खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी और गौरव खंडेलवाल उपस्थित रहे। अपने वक्तव्य में ब्रांड एंबेसडर डा. द्विवेदी ने पूरे अगस्त अभियान को चलाने के बारे में बताया। जनजागरण के द्वारा कैसे कचरे का निस्तारण ठीक से किया जा सकता है इसके बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में मंदिर में अर्पित फूलों को रीसायकल कर बनाएं गये धूम बत्ती एवं अगरबत्ती आदि उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई। ज्ञात हो कि नगर निगम इंदौर द्वारा यह अभियान पूरे अगस्त महीने विभिन्न स्थानों, वार्डों, झोन आदि में चलाए जाने की योजना है। कमिश्नर नगर निगम प्रतिभा पाल ने सभी से इस अभियान को महाअभियान बनाने के लिये जनजागरण करने का आग्रह किया। एनजीओ ह्यूमन मैट्रिक्स के स्वयंसेवक भी अभियान को मूर्त रूप देने हेतु आज खजराना गणेश मंदिर में उपस्थित थे।