इन्दौर। सूत्रो के अनुसार पाँच सितंबर को लसुडिया थाना क्षेत्र में,बड़े पैमाने पर सनबर्न पार्टी होने की सूचना सोशल मीडिया द्वारा मिली थी।जिसका खंडन करते हुए अपर कलेक्टर पवन जैन ने बताया कि,ऐसा कोई आयोजन नही हुआ है पवन जैन ने पुष्टि की कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में इन्दौर जिले में शासन द्वारा जारी की गयी कोरोना गाईडलाईन का पालन पुर्ण रुप से कराया जा रहा है।
इसी को दृष्टिगत रखते हुए एवं लोक स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से इस तरह के कोई भी आयोजन,पार्टी या समारोह शहर में आयोजित नही किये जायेंगे।और अगर ऐसा कही भी होता है तो आयोजन करनेवाले और उस आयोजन में शामिल होने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा इस संबंध में कार्यपालक,मजिस्ट्रेट एवं सम्बन्धित अधिकारीयो को निर्देश दे दिये हैं की जिले के किसी भी क्षेत्र में कोरोना गाईडलाईन के नियमों का उल्लंघन न हो तथा शासन के नियमों का पालन इस बात को सभी पूर्ण रूप से सुनिश्चित करे।
लसुडिया थाना प्रभारी इन्द्र्मणी पटेल ने बताया की सोशल मीडिया पर बताये गए कार्यक्रम स्थल पर पुलिस द्वारा तस्दीक कर ली गई है,वहाँ ऐसा कोई आयोजन नही हुआ है साथ ही आगे भी थाना क्षेत्र में किसी भी प्रकार के इस तरह के आयोजन होने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इंदौर
शहर में आयोजनों पर फिर लगा प्रतिबंध, गाईडलाईन तोड़ने पर होगी उचित कार्यवाही
- 06 Sep 2021