Highlights

इंदौर

शहर में गड्ढों को भरने का काम शुरू, सड़क पर बैरिकेड्स कर काम करने के भी निर्देश, सभी जोन पर होगी मानिटरींग

  • 02 Oct 2021


इंदौर। बारिश के मौसम में शहर के कई हिस्सों में गड्ढे होने के साथ ही टूट-फूट हो गई थी। इसमें पिछले दिनों भंवरकुआं इलाके में एक युवती की मौत हो गई थी। गुस्साए लोगों ने थाने का अगले दिन घेराव भी किया था। सांसद और विधायकों ने इसकी मरम्मत की बात कही थी। इसे लेकर आयुक्त ने एक दिन पहले आदेश दिए थे, जिसमें गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया गया। शहर में कई जोन पर इसके लिए काम करने के निर्देश दिए गए है।
आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर केसर बाग मेन रोड, माणिक बाग कॉलोनी मेन रोड, तिरूमाला शालीमार कालोनी क्षेत्र, बिचौली मदार्ना, मयंक ब्लू वाटर पार्क, बंगाली चौराहा मयूर हॉस्पिटल के सामने, कृष्ण बाग कॉलोनी, प्रेम नगर, जीटीएस के सामने के साथ शहर के विभिन्न जोन एवं वार्ड क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़कों पर मुरम व चूरी डालकर समतल करने के साथ ही सड़कों पर मेटल पेचवर्क का कार्य शुरू किया गया है। इसके लिए आयुक्त ने हर दिन नगर निगम में जोन के अधिकारियों को रिपोर्ट देने की बात भी कही है।
सुरक्षा मानकों का ध्यान रखकर करेंगे काम
आयुक्त ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए थे कि जहां भी सड़क पर गड्ढे हो गए हैं वहां निर्माण कार्य या मरम्मत हो वहां बैरिकेड्स लगाकर पूरा रोड काम करने तक के समय तक बंद कर दिया जाए। इसके साथ ही जहां नगर निगम किसी काम के लिए गड्ढों करे वहां भी चारों तरफ से चद्दर लगाने के साथ बोर्ड लगाकर उसे बंद करा जाए। उन्होंने हादसे के लिए जिम्मेदारों को प्रकरण दर्ज करने की बात तक एक दिन पहले हुई बैठक में की थी।