इंदौर । शहर में अब भी ऐसे आटो रिक्शा और सिटी वैन चालक बेखौफ घूम रहे हैं जो 50 से ज्यादा बार यातायात के नियम तोड़ चुके हैं, लेकिन इन्होंने एक बार भी चालान नहीं भरा। यातायात पुलिस ने दो दिन पहले एक ऐसे ही सिटी वैन चालक को पकड़ा जो यातायात नियम तोडऩे का आदी हो चुका था। उसकी गाड़ी के 63 ई-चालान बन चुके हैं, लेकिन एक भी उसने जमा नहीं किया। सोमवार को रेड लाइट सिग्नल तोड़ते हुए उसे यातायत विभाग के अमले ने पकड़ा था। उसकी गाड़ी जब्त कर ली गई।
यातायात विभाग के पुलिस आयुक्त हरिसिंह रघुवंशी ने रेड सिग्नल तोड़कर भागने की कोशिश कर रहे सिटी वैन नंबर एमपी-09 टी 4224 के चालक को पकड़ा। यातायात रिकार्ड में इस गाड़ी के पुराने चालान तलाशे गए तो पता चला कि 63 ई-चालान इस गाड़ी के बन चुके हैं लेकिन आज तक एक भी चालान जमा नहीं किया गया। यातायात अधिकारी रघुवंशी ने गाड़ी को जब्त कर लिया है। इधर तेज आवाज करने वाले साइलेंसर की बुलेट भी चेकिंग के दौरान पकड़ी गई। इस पर भी पुलिस द्वारा जुमार्ना लगाया गया। वहीं सहायक पुलिस आयुक्त अजीत सिंह चौहान और टीआइ मनीष डाबर की टीम ने भी बड़ा गणपति चौराहे पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 36 वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। इनसे लगभग 20 हजार रुपये का समन शुल्क वसूला गया था। ट्रैफिक डीसीपी महेशचंद्र जैन का कहना है कि शहर को यातायात में नंबर वन बनाने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
इंदौर
शहर में घूम रहे 50 से ज्यादा बार ट्रैफिक के नियम तोडऩे वाले आटो रिक्शा व सिटी वैन
- 28 Jan 2022