कोरोना महामारी मे नौकरी छूट जाने से ऑनलाइन खेलने लगे थे आईपीएल सट्टा
इंदौर। तिलक नगर पुलिस और क्राईम ब्रांच टीम ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुवे क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खेल रहे पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और उनके कब्जे से 20 मोबाइल फोन्स एक लैपटॉप,एक की बोर्ड एक कम्युनिकेटर वाईफाई डिवाईस नगदी व् करोडो का सट्टे का हिसब किताब जप्त किया हे फिलहाल आरोपियों से पूछताछ चल रही हे।
कोरोना काल में आर्थिक स्थिति ख़राब हुई तो बन गए सटोरिये,और मैच पर खिलाने लगे सट्टा,काम शुरू ही किया था कि।सूचना मिलने पर पुलिस ने धर दबोचा । कल पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी की तिलक नगर थाना क्षेत्र के वंदना नगर में एक मकान में क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा चल रहा हे सुचना पर क्राइम ब्रांच और तिलक नगर थाना पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही करते हुवे वंदना नगर के एक उस मकान पर दबिश दी और पांच आरोपियों को क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा संचालित करते रंगे हाथ गिरफ्तार किया वहाँ से पुलिस ने 20 मोबाईल फोन्स एक लैपटॉप,एक की बोर्ड एक कम्युनिकेटर वाईफाई डिवाईस नगदी व् करोडो का सट्टे का हिसाब किताब जप्त किया हे जप्त माल की कीमत ढाई लाख रूपए बताई जा रही हे। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आकाश राजेश संजय रवि और धीरेन्द्र बतया पांचो आरोपी पुराने दोस्त हैं। और अलग प्रायवेट जॉब करते हे लेकिन कोरोना काल में नौकरी छूटने से आर्थिक स्थिति ख़राब हो गई थी जिसके कारण कल ही वंदना नगर में एक किराये का कमरा लिया और हाईवोल्टेज मैच दिल्ली केपिटल व् राजिस्थान के मैच पर सट्टा लगा रहे थे, लेकिन किस्मत खराब थी पहले दिन ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए अब पुलिस इनसे इनके अन्य सोर्स के बारे में पूछताछ कर रही है।
इंदौर
शहर में जोरों से चल रहा आईपीएल सट्टा, क्राईम ब्रांच ने पकड़ा पांच सटोरियों को
- 27 Sep 2021